![crime-against-girl-child crime-against-girl-child](https://newsofrajasthan.com/wp-content/uploads/2018/03/crime-against-girl-child-696x391.jpg)
जयपुर में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। स्कूल जाते समय पड़ोसी युवक उसे कचौरी खिलाने के बहाने सुनसान जगह ले गया। जहां उसने नाबालिग से छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध करने पर थप्पड़ मारे। ACP (बस्सी) मेघचंद मीणा ने बताया कि कानोता निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसकी 14 साल की बेटी प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। रिपोर्ट में बताया कि 4 फरवरी की सुबह 9:45 बजे उसकी बेटी घर से स्कूल जा रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर पड़ोसी युवक ने उसे रोक लिया। पड़ोसी होने के कारण नाबालिग बेटी ने उससे बात कर ली।
आरोपी पड़ोसी बहला-फुसलाकर उसे कचौरी खिलाने के बहाने बाइक पर बैठाकर बस्सी मार्केट ले गया। बाजार में कुछ देर इधर-उधर घुमाने के बाद सुनसान जगह ले जाकर छेड़छाड़ करने लगा। नाबालिग बेटी के विरोध करने पर आरोपी ने उसको गाल पर थप्पड़ मारे। उसके बाद घर से कुछ दूरी पर छोड़कर चला गया। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। गुस्साएं परिजनों ने कानोता थाने जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।