कोटा, 3 जून। दिल्ली और पंजाब मंे सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की नजरें राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव पर टिक गई हैं।
यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिल्ली के विधायक एवं आप पार्टी के कोटा संभाग प्रभारी शिवचरण गोयल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का राजस्थान के सभी शहरों, कस्बों एवं गांवों मंे संगठन बन चुका है, कार्यकर्ताओं में आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद अपार जोश और उत्साह का माहौल बन गया है। आगामी विधानसभा चुनाव मंे आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के विकास मॉडल को राजस्थान की जनता के सामने लेकर जाएंगे और वहां के विकास के मॉडल को रखकर जनता से पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
उन्होंने कहा कि आगामी 18 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान श्रीगंगानगर से चुनावी रैलियों का आगाज करने जा रहे हैं। यहां के बाद फिर राजस्थान के सभी संभागों मंे चुनावी रैलियां की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है, राजस्थान की जनता का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि दिल्ली में बिजली का उत्पादन नहीं होने पर भी वहां 24 घंटे बिजली मिलती है और राजस्थान बिजली उत्पादन का केन्द्र होने के बाद भी यहां 8 से 10 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। पानी के लिए महिलाओं को कई किलोमीटर आज भी पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर तक जाना पड़ता है। वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है, आए दिन हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाओं से प्रदेश की जनता भयभीत है, हर जगह माफियाराज कायम है। सरकारी स्कूलों में पढाई बदहाल है, प्राईवेट स्कूल फलफूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने यदि आप पार्टी को सत्ता सौंपी तो यहां भी दिल्ली की तर्ज पर प्राईवेट से भी बेहतर सरकारी स्कूल, 24 घंटे पानी-बिजली, युवाओं को रोजगार समेत आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आचार्य धनराज शर्मा ने कहा कि 18 जून को श्रीगंगानगर में होने जा रही महारैली में शामिल होने के लिए कोटा से भी बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता श्रीगंगानगर जाएंगे उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश के साथ घर घर जाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल कांग्रेस और भाजपा को सत्ता से उखाड़ कर आम आदमी पार्टी की सरकार राजस्थान में बनाएंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान आप पार्टी के कोटा जिलाध्यक्ष आचार्य धनराज शर्मा समेत बड़ी संख्या मंे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।