अगले महीने से अंडर-19 का क्रिकेट विश्वकप न्यूजीलैंड में खेला जाने वाला है। इसके लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। मुंबई के पृथ्वी शॉ को इस टीम की कप्तानी मिली है। 16 सदस्यीय टीम में जयपुर, राजस्थान के कमलेश नागरकोटी को भी शामिल किया गया है। कमलेश एक आॅलराउंडर हैं जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। राजस्थान के राहुल चाहर को स्टैंडबाई प्लयर्स में शामिल किया गया है। कमलेश नागरकोटी एक मध्यम क्रम के बल्लेबाज हैं और मध्यम तेज गेंदबाज के साथ जबरदस्त फिल्डिंग भी करते हैं। कमलेश जयपुर की संस्कार क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करते हैं।
कमलेश के कोच सुरेंद्र राठौड़ ने बताया कि वह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिचों पर सफल रहेगा। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने टीम की घोषणा की है। अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप 13 जनवरी से 3 फरवरी, 2018 तक न्यूजीलैंड में खेला जाएगा जिसमें 16 देशों की टीम भाग लेंगी। पिछली बार बांग्लादेश में हुए अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में वेस्टइंडीज विजेता रहा था जिसने फाइनल में भारत को हराया था। भारतीय टीम वर्ष 2000, 2008 और 2012 में विजेता रह चुका है।
धौलपुर का राहुल चाहर स्टैंडबाई प्लेयर्स में शामिल
जयपुर के कमलेश नागरकोटी के साथ राजस्थान का एक प्लेयर और भी है जिसे इंडियन टीम में चुना गया है। धौलपुर के राहुल चाहर को स्टैंडबाई प्लेयर्स लिस्ट में जगह मिली है। राहुल एक फिरकी गेंदबाज हैं जो 8 से 22 दिसम्बर तक बैंगलुरू में अभ्यास शिविर में भाग लेंगे।
यह है अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप की टीम
- पृथ्वी शॉ (कप्तान)
- शुभम गिल (उप-कप्तान)
- मंजोत कालरा
- हिमांशु राणा
- अभिषेक शर्मा
- ऋयान पराग
- आर्यण जुयाल (विकेटकीपर)
- शिवम मावी
- कमलेश नागरकोटी
- इशान पॉरेल
- हावक देसाई (विकेटकीपर)
- अर्शदीप सिंह
- अनुकूल रॉय
- शिवा सिंह
- पंकज यादव
स्टैंडबाई प्लयर्स
- राहुल चाहर
- ओम भोसले
- निनाद राथवा
- उर्विल पटेल और
- आदित्य ठाकरे
read more: बारां के इस युवक ने बनाया रिमोट से चलने वाला ट्रैक्टर