चिन्मय विश्व विद्यापीठ एवं हाउस आॅफ कलाम के संयुक्त तत्वाधान में देश के 14 राज्यों के भ्रमण पर निकली कलाम संदेश वाहिनी-विज़न 2020 शुक्रवार को राजधानी जयपुर के वर्ल्ड ट्रेड पार्क पहुंची। दोपहर 2 बजे यहां पहुंची इस वाहिनी में बनी प्रदर्शनी को आमजन के लिए खोल दिया गया, जहां जयपुरवासी और अन्य लोग पूर्व राष्ट्रपति और भारत के मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के पोखरण एवं मिसाइल कार्यक्रमों में उनकी भूमिका से मुखातिब हुए। कलाम संदेश वाहिनी एक बस है जिसमें डॉ. कलाम के पोखरण एवं मिसाइल कार्यक्रमों में उनकी भूमिका को प्रदर्शित किया गया है। यह संदश वाहिनी 15 अक्टूबर को डॉ. कलाम की 87वीं जयंती पर दिल्ली में राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी जहां माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वाहिनी का स्वागत करेंगे।
उससे पहले यह संदेश वाहिनी आज दोपहर वर्ल्ड ट्रेड पार्क पहुंची जहां पार्क की सुरक्षा में तैनात स्पेशल गार्डस की टुकड़ी ने डॉ. कलाम और इस संदेश वाहिनी को सलामी दी। यह संदेश वाहिनी यहां शाम 4 बजे तक रहेगी और उसके बाद शहर के चित्रकूट स्थित अक्षरधाम मंदिर के लिए रवाना होगी। वहां पर इस प्रदर्शनी को भक्तगणों और अन्य नागरिकों के अवलोकन के लिए इसे खोला जाएगा। 30 सितम्बर को सुबह कलाम संदेश वाहिनी अजमेर के लिए प्रस्थान करेगी।
आपको याद दिला दें कि 27 अगस्त को प्रधानमंत्री ने इस संग्राहलय का शुभारंभ किया था। उसके बाद यह वाहिनी देश के 14 राज्यों के भ्रमण पर निकली है। यह वाहिनी जयपुर में गुरूवार को पहुंची थी और सबसे पहले अजमेर रोड स्थित मनिपाल यूनिवर्सिटी में पहला पड़ाव डाला जहां छात्र-छात्राओं ने डॉ. कलाम के सम्मान में एक प्रदर्शनी लगाई थी। उसके बाद यह वाहिनी शिक्षा संकुल सभागार पहुंची जहां चिन्मय मिशन जयपुर द्वारा एक विशेष कार्यक्रम डॉ. कलाम को जयपुर का सलाम का आयोजन किया गया।
[…] […]