भरतपुर । रीको रोड पर के-मार्ट डिपार्टमेंटल स्टोर का सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव एवं तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने फीता काटकर शुभारंभ किया और कहा कि इस डिपार्टमेंटल स्टोर पर आमलोगों को रियाती दर पर उपभोक्ता सामग्री प्राप्त होगी।
समारोह में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, उपप्रधान ओमप्रकाश के अलावा पूर्व सरपंच नारायणलाल सैनी, बलराम, अरविन्द वर्मा, बच्चनसिंह मदेरणा, लक्ष्मण सिंह कैन, शहर अध्यक्ष दयाचन्द पचौरी, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, दिनेश, पार्षद योगेन्द्र सिंह डागुर, रामभरोसी, नारायण लाल, पार्षद रामेश धावई, राजेन्द्र सारस्वत, धर्मेन्द्र एडवोकेट, डॉ. रोहित, जगदीश, रमेश पार्षद, डॉ. लोकपाल, बृजलाल, हरीराम डागुर, विनोद गुप्ता, सीयाराम कोली पार्षद, ओमप्रकाश कैरो पार्षद, अशोक लवानिया, मुकेश पिप्पल, मनोज शर्मा, भीमसिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में पीडब्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि अब व्यापार के क्षेत्र में सभी जाति व धर्मों के लोग आने लगे हैं। जिससे उनकी आय में भी वृद्धि हुई है।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा भरतपुर के विकास के लिये रिकॉर्ड बजट उपलब्ध कराकर कराये गये कार्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इतने विकास के कार्य स्वतंत्रता के बाद पहली बार हुये हैं। उन्होंने कहा कि हमें जाति व धर्म से ऊपर उठकर पार्टी को पुनः सत्ता में लाना होगा ताकि विकास की गंगा अविरल चलती रहे।
तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि नया भरतपुर बनाने की गति को निरन्तर बनाये रखने के लिये सत्ता में पुनः कांग्रेस को लाना होगा। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर संकल्प यह करना होगा कि भरतपुर के विकास में किसी न किसी रूप में भागीदारी निभाये जिससे विकास की गति और तेज हो सके।
प्रारंभ में के-मार्ट के संचालक महेश व मुकेश कैन एवं निरंजन सिंह द्वारा अतिथियों को चांदी का मुकुट एवं साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
संवाददाता- आशीष वर्मा