जोधपुर। शहर के जालोरी गेट से सोजती गेट जाने के अंदरूनी मार्ग पर लगे एक केबिन को हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। गुस्साए लोगों ने यहां पर रेवेन्यू अधिकारी पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जलाने का प्रयास भी किया हालांकि मौके पर मौजूद निगम के अन्य अधिकारियों ने उन्हें वहां से दूर ले लिया नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
दरअसल यहां लगे हुए एक केबिन को लेकर लंबे समय से विरोध चल रहा है निगम अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन निगम की है जबकि वहां केबिन संचालक का कहना है कि वह पिछले 20 सालों से यहां पर केबिन लगा रहा है जिसकी नियमित रसीद भी वह निगम से कटवाता है। बड़े लोगों के प्रभाव में आकर उसके केबिन को हटा रहा है। स्थिति को बिगड़ते हुए देख मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।