जोधपुर। नगरनिगम उत्तर ने शहर के ऐतिहासिक घंटाघर क्षेत्र में मुख्य सड़क व फुटपाथ पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सामान जब्त किया गया। आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि घंटाघर का ऐतिहासिक महत्व है और यहां प्रतिदिन देसी और विदेशी सैलानी आते हैं।
नगर निगम उत्तर की ओर से सभी दुकानदार एवं हाथ ठेला चालकों को निर्धारित सीमा में रहकर व्यापार करने की हिदायत दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कई दुकानदार अपनी दुकान के बाहर सामान रखकर फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लेते हैं , वहीं कई ठेला चालक भी फुटपाथ पर अपना सामान जमा लेते हैं। बार-बार हिदायत देने के बावजूद भी अतिक्रमण किए जाने पर नगर निगम उत्तर की अतिक्रमण टीम ने गुरुवार को अभियान चलाया और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सामान जब्त किया।
इस दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आनन-फानन में फुटपाथ पर रखा सामान हटाया। आयुक्त अतुल प्रकाश ने सभी व्यापारियों एवं हाथ ठेला चालकों को अंतिम हिदायत दी है कि अपनी निर्धारित सीमा में रहकर व्यापार करें, ताकि अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।