जोधपुर के बोरानाडा में आज सुबह एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात लोग दब गए। घायल मजदूरों को मलबे से निकालकर एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
जिले के बोरानाडा क्षेत्र के सालावास में सोमवार सुबह एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात लोग दब गए। घायलों को मलबे से निकालकर एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। सभी मजदूर एमपी और कोटा के बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान नंदू, सुनीता और मंजू के रूप में हुई है। दो मजदूरों के शव एम्स अस्पताल की मोर्चरी में और एक मजदूर का शव एमडीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है।
जोधपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण बोरानाडा क्षेत्र के सालावास रोड स्थित महालक्ष्मी टिंबर नामक फैक्ट्री की दीवार सुबह चार बजे अचानक गिर गई। दीवार के पास ही एक अन्य फैक्ट्री के मजदूर खड़े थे, जिनमें से 7 मजदूर मलबे में दब गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अन्य लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे और मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायल मजदूरों का एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।