झुंझुनू में पुरोहितों की ढाणी में नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कुत्ता नवजात के शव को मुंह में लेकर घूम रहा था। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो दंग रह गए। ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर राजकीय बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव एक नवजात लड़के का था, जो पूरी तरह से परिपक्व लग रहा था। कुत्ते ने शरीर को कई जगह नोच डाला था।
प्रत्यक्षदर्शी सुरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि उनका घर जोहड़ के पास है। घर से खेत में पाइप लाइन बिछाने जा रहा था। एक कुत्ता मुंह में कुछ लेकर सड़क पर घूम रहा था। मुझे शक हुआ तो पास जाकर देखा तो वह एक छोटे बच्चे का शव था। इसके बाद कुत्ते को भगाया गया और पुलिस को सूचना दी गयी।
झुंझुनूं सदर थाने के एएसआई सुभाष चंद्र ने बताया कि नवजात बच्चे का शव होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को प्लास्टिक की थैली में डालकर बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। गांव के सुरेश कुमार ने रिपोर्ट दी है। मामले की जांच की जा रही है।