जयपुर परिधान-2018 का आयोजन राजधानी जयपुर में 27 जनवरी से होने जा रहा है। केन्द्र सरकार के एमएसएमई व राजस्थान के उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहा तीन दिवसीय यह आयोजन 29 जनवरी तक चलेगा। जयपुर परिधान-2018 राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है जिसमें राजस्थान सहित कई राज्यों के उद्यमी और संस्थान भाग लेंगे। जयपुर में उद्योग आयुक्त व सीएसआर सचिव कुंजीलाल मीणा ने उद्योग भवन में आयोजित बैठक में जयपुर परिधान-2018 का पोस्टर जारी किया और तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग के उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के समंवय से आयोजित जयपुर परिधान-2018 नेशनल फेयर में डिजाइनर खादी, एथेनिक व ट्रेडिशनल वियर, वेडिंग वियर व अन्य परिधानाें के साथ ही टैक्सटाइल व गारमेंट मशीनरी, मेड अप्स, प्रदेश व अन्य राज्यों के निर्माता, कारोबारी, निर्यातक, संबंधित संस्थाएं आदि हिस्सा लेंगी।
इस अवसर पर केन्द्र सरकार की एमएसएमई के उप निदेशक विकासश्री गुप्ता व प्रदीप औझा, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक एसएस शाह, के.के. पारीक, कोवे की चेयरपर्सन निधि तोषणीवाल, जयपुर कुर्ती मैन्यूफेक्सरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर टेलर, जयपुर एम्ब्रोयडरी एसोसिएशन के महासचिव सत्येन्द्र गुप्ता और जयपुर कुर्ती डॉटकाम के अनुज मूंदड़ा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
read more: विधानसभाओं को डिजिटाइजेशन और ई-विधान के जरिए पेपरलेस बनाने का संकल्प