जयपुर ग्रामीण की 86 पंचायतें जल्द ही चमकने वाली है। इन पंचायतों में गौरव पथ बनाए जाने हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री और सार्वजनिक निर्माण विभाग से मंजूरी भी मिल गई है। खेल एवं सूचना प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने संसदीय क्षेत्र जयपुर ग्रामीण में 50.20 करोड़ रुपए की लागत से 86 ग्राम पंचायतों में गौरव पथ स्वीकृत किए जाने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री यूनुस खान का आभार जताया है। मंत्री राठौड़ ने कहा कि जयपुर ग्रामीण निंरतर विकास की ओर अग्रसर है। त्यौहारों के इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा गौरव पथों की स्वीकृति से क्षेत्रीय जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने आगे कहा, गौरव पथ बनाए जाने कार्य क्षेत्रीय भाजपा विधायक, विधानसभा प्रभारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम है।
यहां बनेंगे गौरव पथ: जयपुर ग्रामीण के विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली में 9.60 करोड़ रुपए की लागत से बनार, बनेठी, बसई, भालोजी, चिमनपुरा, जयसिंहपुरा, कल्याणपुरा खुर्द, कांसली, केशवाना राजपूत, मोहनपुरा, रामसिंहपुरा, सरूण्ड, सुन्दरपुरा, भौनावास, फतेहपुरा खुर्द एवं पण्डितपुरा, विराटनगर में 9 करोड़ रुपए की लागत से करौड़ी, खेलना, कुनेड़, लाड़ा का बास, प्रेमनगर, वीर तेजाजी नगर, चिमनपुरा, आंतेला, बजरंगपुरा, छितौली, केरली, कुहाड़ा, पालड़ी, सौठाना एवं तालवा, शाहपुरा में 5.40 करोड़ रुपए की लागत से अमरपुरा, हाथनोदा, तिगरिया, देवीपुरा, गोविन्दपुरा बासड़ी, मुरलीपुरा, नयाबास, टोड़ी एवं उदावाला, विधानसभा क्षेत्र बानसूर में 7.60 करोड़ रुपए की लागत से बबेरा, बबेड़ी, बहराम का बास, बालावास, बास दयाल, भग्गू का बास, चतरपुरा, छींड, देवसन, हमीरपुर, लोयती, नांगल लाखा, नयाबास, रसनाली एवं रतनपुरा/कराना, आमेर में 5.40 करोड़ रुपए की लागत से कंवरपुरा, खोरामीणा, श्यामपुरा, भट्टों की गली, चतरपुरा, चौंप, जाहोता, राजावास एवं सिरसली, झोटवाड़ा में 4.80 करोड़ की लागत से बोबास, हाथोज, निमेड़ा, पिथावास, बस्सीनागा, कालख, करणसर एवं लोहरवाड़ा, फुलेरा में 5.40 करोड़ रुपए की लागत से अणतपुरा, बागावास, डयोड़ी, लुनियावास, मलिकपुरा, मुडियागढ़, नान्दरी, नौरंगपुरा एवं त्योद, जमवारामगढ़ में 3 करोड़ रुपए की लागत से लागडियावास, नटाटा, पापड़, फुटोलाव एवं साकोतरा आदि स्थानों पर गौरव पथ के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।