जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में जयपुर-मदार रेलखंड के आसलपुर जोबनेर एवं हिरनोदा स्टेशनों के मध्य अप लाइन पर मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर मंडल के आसलपुर जोबनेर एवं हिरनोदा स्टेशन के मध्य दोहरी लाइन की अप लाइन से गुजर रही मालगाड़ी संख्या PJCR-ALKP के दो वैगन रेल अवपथन होने से अप रेलवे लाइन का यातायात प्रभावित हुआ है।
मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए
यह घटना जोबनेर में आसलपुर स्टेशन पर हुई। रेलवे सूत्रों के मुताबिक घटना आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे की है। जब जयपुर से फुलेरा की तरफ जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ये मालगाड़ी खाली थी इस पर कोई भी कंटेनर या डिब्बा मौजूद नहीं था। जोबनेर में आसलपुर स्टेशन पर हुई, इस घटना के बाद इस रूट से गुजरने वाली 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
ये ट्रेनें प्रभावित
मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरने के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ रेल सेवा 15 जुलाई को रद्द हो गई है। गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़-जयपुर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 22977, जयपुर-जोधपुर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-जयपुर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 09606, जयपुर-अजमेर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ़ रेल सेवा को जयपुर से रवाना हुई है। कनकपुरा स्टेशन पर रद्द कर दिया गया है। यह रेल सेवा कनकपुरा से सूरतगढ़ के मध्य रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 09721, जयपुर–उदयपुर रेल सेवा रद्द रहेगी।
इनका मार्ग परिवर्तित किया गया
वहीं, बारिश की वजह से इन ट्रेनों का आज मार्ग परिवर्तित किया गया है। गाडी नं. 19609 उदयपुर -योग नगरी ऋषिकेश को दिल्ली-सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-बी/पैनल-ए/पैनल-नोली के मध्य से मार्ग परिवर्तित हैं। ट्रेन नंबर – 19031 अहमदाबाद – योग नगरी ऋषिकेश को दिल्ली-सराय रोहिल्ला – नई दिल्ली – साहिबाबाद के रास्ते मार्ग परिवर्तित, ट्रेन नं. 15910 लालगढ़ – डिब्रूगढ़ को दिल्ली-किशनगंज – नई दिल्ली – साहिबाबाद के रास्ते मार्ग परिवर्तित, ट्रेन नं. 12324 बाडमेर-हावड़ा को दिल्ली-सराय रोहिल्ला -नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते मार्ग परिवर्तित, ट्रेन नं. 14645 जैसलमेर – जम्मू तवी को दिल्ली – पानीपत – अंबाला के रास्ते मार्ग परिवर्तित किया गया है।
वेगन का कोई पार्ट टूटने के कारण उतरी पटरी से उतरी
सूत्रों के मुताबिक ट्रेन हादसे के पीछे कारण सी एण्ड डब्ल्यू (एंड वर्कशॉप) डिपार्टमेंट की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। रेल हादसे का कारण प्राथमिक तौर पर ट्रेन का पहिए के कुछ पार्ट्स का टूटना माना जा रहा है। अभी इस मामले पर अधिकारिक जांच होनी है उसके बाद ही हादसे के कारणों का सही पता चल पाएगा।
6 घंटे बंद रहा ट्रैक
जयपुर जंक्शन पर ट्रेनें लेट होने से अजमेर, जोधपुर, किशनगढ़, फुलेरा की रूटिन की यात्रा करने वाले यायिा यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करन पड़ा। सूचना के बाद पहुंचे रेलवे की इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों की टीम ने करीब 6 घंटे बाद ट्रैक को वापस चालू किया।