जयपुर नगर निगम में मंगलवार को हुई साधारण सभा की बैठक में मेयर विष्णु लाटा व कांग्रेस की जुगलबंदी ने एक बार फिर भाजपा को करारा झटका दिया है। भाजपा से बागी होकर 1 वोट से जीते लाटा ने कांग्रेस पार्षदों के सहयोग में साधारण सभा की बैठक में कोरम पूरा कर 1 हजार 870 करोड़ रु का बजट पारित किया। अब निगम आयुक्त द्वारा ये बजट राज्य सरकार को भेजा जाएगा। भाजपा पार्षदों के बायकॉट की वजह से बैठक होने में संशय की स्थिति बरकरार थी लेकिन लाटा के महापौर बनने में मददगार बनी कांग्रेस ने एक बार फिर उनका साथ दिया। कांग्रेस के 6 विधायक, 18 पार्षद, 8 निर्दलीय और 1 भाजपा पार्षद के सहयोग से बैठक के लिए जरूरी कोरम को पूरा किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछला बजट 1597 करोड़ का था जिसे बढ़ाकर अबकी बार 1870 करोड़ रु का किया गया है। बजट में पारित राशि घर-घर कचरा संग्रहण, नई सड़क, सफाई, शमशान व क्रबिस्तान और सड़क-नाली मरम्मत जैसी अनेकों मदों पर खर्च की जाएगी।
बैठक में शामिल हुए भाजपा पार्षद रामनिवास जोनवाल ने दिया इस्तीफा
दरअसल भाजपा ने सोमवार को अपने पार्षदों को बैठक में नहीं जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बावजूद वार्ड 46 के भाजपा पार्षद रामनिवास जोनवाल बैठक में गए, जिसके बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई विधायकों व पूर्व विधायकों की बैठक में पार्टी ने सर्वसम्मति से जोनवाल को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। मेयर लाटा बैठक में कोरम पूरा करने के लिए भाजपा के कई पार्षदों से संपर्क में थे। हालांकि कांग्रेस के साथ होने से उन्हें एक के अलावा अन्य भाजपा पार्षदों की जरूरत नहीं पड़ी।