भरतपुर, भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिवस (कृष्ण जन्माष्टमी) गुरुवार को भरतपुर एवं आसपास के कस्बा व गांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही श्रद्धालु व संतों की भीड़ नजर आई और भगवान श्री कृष्ण के भक्तों ने इस दिन मन्दिरों की सजावट की, साथ ही उपवास रख दान पुन्य किए।
जगह-जगह जलपान व फल आदि की व्यवस्था कर कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम के साथ मनाया। जनसेवक व भाजपा नेता यश अग्रवाल एवं उनकी टीम तथा उत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री अजय, भरतपुर संभाग के सहप्रभारी सोम कान्त शर्मा ने किला के अन्दर श्री बांके बिहारी जी महाराज के दर्शन किए और परिवार कल्याण, विश्व शान्ति, प्रदेश की खुशहाली आदि की कामना की।
इस अवसर पर हरि ऑयल मील समूह की कार्यकारी निर्देशक निशा अग्रवाल, रीना बंसल, गौरव बंसल छोटू, राजू पण्डित, प्रियांशु अग्रवाल, रजत शर्मा, सिद्धार्थ सरपंच, केशव सरपंच आदि ने भी श्री बांके बिहारी जी महाराज के दर्शन किए और प्रसादी वितरण की।
संवाददाता- आशीष वर्मा