कोटा 11 मई। राज्य सरकार द्वारा आमजन को मंहगाई से राहत देने की मंशा से लगाए जा रहे मंहगाई राहत कैम्प परिवारों में खुशियां ला रहे हैं। छोटे-छोटे कार्य कर गृहस्थी चलाने वाले लोगांे के लिए सस्ता गैस सिलेंडर, सौ यूनिट बिजली फ्री, अन्नपूर्णा फ्री फूड पैकेट, चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं बडी राहत दे रही हैं। जिले में लगाए जा रहे शिविरों में हर रोज बडी संख्या में जरूरतमंद लोग आकर राज्य सरकार द्वारा दी जा रही दस योजनाओं में बढे.हुए लाभ पाने के लिए पंजीकरण करा रहे हैं और सुकून पा रहे हैं।
राहत मिली तो खिल उठे सेन दम्पती
कोटा में बोरखेडा क्षेत्र निवासी सेन दम्पती भी मंहगाई से राहत पाने के लिए अदालत चौराहा स्थित स्थाई शिविर में पहुंचे। पूजा सेन ने बताया कि उनके पति का हेयर कटिंग सलून है। सरकार की राहत देने वाली योजनाओं का पता चला तो शिविर में आ गए। यहां उन्हें चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिला है। साथ ही इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में सस्ती रसोई गैस, 100 यूनिट बिजली फ्री तथा अन्नपूर्णा फूड पैकेट की भी सुविधा मिली है। पूजा कहती हैं कि इन योजनाओं से गृहस्थी में बहुत सहारा लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने हम जैसे लोगांे के लिए सोचा है, यह बडी अच्छी बात है, हम बार-बार सरकार को धन्यवाद देते हैं।
ननद भाभी के चेहरे खिले
संत तुकाराम सामुदायिक भवन में आयोजित किए जा रहे शिविर में मिराज अपनी भाभी सायमा परबीन, शाइना बानो एवं अन्य परिवार जनों के साथ पहुंची। उन्हें यहां चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 100 यूनिट फ्री बिजली और इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का लाभ मिला तो उनके चेहरे खिल उठे। वे बोलीं कि हमें इन योजनाओं से जुडकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने बताया कि परिवार में पुरूष लोग रंगाई-पुताई का काम करते हैं। ऐसे में मंहगाई से जूझना पड़ता है। इन योजनाओं के सहारे से हमारे थोडे-थोडे पैसे बचेंगे जिन्हें हम अन्य जरूरी कामों में लगा सकेंगे। सरकार ने गरीब जरूरतमंदों के लिए यह बहुत अच्छा काम किया है।