कोटा 2 मई। कोटा में कुन्हाडी क्षेत्र निवासी रामकिशन पहले सब्जी का ठेला लगाते थे लेकिन ढलती उम्र के कारण अब ठेला नहीे चला पाते। दो पुत्र और दो पुत्री मजदूरी, झाडू पोछा जैसे काम करते हैं जिनसे परिवार का बमुश्किल गुजारा हो पा रहा है। इस परिवार के लिए मंहगाई राहत शिविर बुढापे की लाठी सा बन कर आया। रामकिशन का यहां मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निशुल्क राशन किट, 100 यूनिट बिजली फ्री तथा 1000 रूपए पेंशन की सुविधा के लिए पंजीकरण किया गया।
संत तुकाराम सामुदायिक भवन मे चल रहे स्थाई मंहगाई राहत शिविर में रामकिशन उक्त योजनाओं के पात्र हो गए। यही नहीं रामकिशन के साथ उनकी पत्नी की पेंशन भी अब एक हजार हो जाएगी। इन सभी योजनाओं में पंजीकृत होने के बाद रामकिशन मुस्कराते हुए कहते हैं कि इन योजनाआंे का लाभ मिलने से अब उनका गुुजारा भली प्रकार हो सकेगा। अब काम धंधे की चिंता नहीं सताएगी। गरीबों के लिए ऐसा बढिया काम करने के लिए सरकार का बार-बार धन्यवाद।