जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आया है। भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) में सिविलियन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इंडियन कोस्ट गार्ड ने सिविलियन के 80 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

23 फरवरी तक कर सकते है आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए 23 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स
कुल पदों की संख्या : 80 पद
इंजन ड्राइवर के लिए : 8 पद
सारंग लस्कर के लिए : 3 पद
स्टोर कीपर ग्रेड II के लिए : 4 पद
सिविलियन मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर के लिए : 24 पद
फायरमैन के​ लिए : 6 पद
आईसीई फिटर के लिए : 6 पद
स्प्रे पेंटर के लिए : 1 पद
एमटी फिटर/ एमटी टेक/ एमटी टेक के लिए : 6 पद
एमटीएस के लिए : 19 पद
शीट मेटल वर्कर के लिए : 1 पद
इलेक्ट्रिकल फिटर के लिए : 1 पद
मजदूर के लिए : 1 पद

योग्यता
जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं और आईटीआई पास होना अनिवार्य है। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।

उम्र सीमा
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले की आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

फिजिकल फिटनेस
ऊंचाई: 157 सेमी
दौड़: 7 मिनट में 1.6 किमी
उठक-बैठक: 20
पुश-अप्स: 10