बीते दिवस जहां पूरा देश आजादी का जश्न मनाने में मशगूल था। वहीं भारत-पाक बॉर्डर पर दोनों सेना के जवान भी स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे लेकिन एक खास अंदाज में। पिछले कुछ दिनों से पड़ौसी देश की तरफ से हो रही सीज़ फायर की घटनाओं के बाद 15 अगस्त को दोनों देशों की सेनाओं ने बॉर्डर पर मिठाईयों का आदान-प्रदान कर एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। गौरतलब हो कि भारत से अलग हुआ पाकिस्तान भी 14 व 15 अगस्त की मध्य रात्रि में स्वतंत्र हुआ था।
इससे पहले पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से भारतीय सेना को मिठाई भेजी गई। इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक-दूसरे को भाईचारे का संदेश और मिठाई पहुंचाई। बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के अधिकारी और जवानों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और कुछ मिनट तक बातें भी कीं। साथ ही स्वतंत्रता दिवस की बधाई प्रेषित की। राजस्थान की 5 सीमा चौकियों पर सरहद के दोनों ओर से मिठाइयां बांटी जाने की सूचना मिली है। पाक रेंजरों ने बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों को मिठाई खिलाई और आजादी के दिन के लिए बधाई दी है।