भरतपुर :- 15 जुलाई, आज स्वास्थ्य मंदिर आश्रम के द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रज हनी के निदेशक राम कुमार गुप्ता, सुनील गुप्ता बोरई सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सिंह, महिला सेवा इकाई की संरक्षक हेमलता सिंह एवं सतीश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में ब्रज हनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित हॉल का फीता काटकर एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राम कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य मंदिर पीड़ित मानवता की सेवा में अच्छा कार्य कर रहा है कंपनी ने अपने सी.एस.आर एक्टिविटी के तहत हाल का निर्माण कराया है ताकि हाल का उपयोग बच्चों के आवास के लिए हो सके। कार्यक्रम में बोरई सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंदिर आश्रम के लिए अलग से चंबल की लाइन बिछाकर पानी की समस्या का हल किया जाएगा साथ ही बाहर की तरफ खरंजा लगवाकर वृक्षारोपण कर हरियाली की जाएगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क परामर्श शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुलदीप तिवारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवीन गोयल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक सिंघल, प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ दिगंबर सिंह, आयुर्वेद पंचकर्म विशेषज्ञ वैद्य प्रभु लाल शर्मा, होम्योपैथ विशेषज्ञ डॉ.कुलदीप गोयल, योगाचार्य साक्षी खंडेलवाल ने करीब 180 ग्रामीणों को परामर्श देकर औषधियां प्रदान की। कार्यक्रम में ललता प्रसाद, धनेश कुमार, गोविंद सिंघल, लक्ष्मी देवी ने बच्चों को स्टेशनरी व महिलाओं को साड़ी प्रदान की। स्वास्थ्य मंदिर के संरक्षक पवन सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।
reporter- ashish verma