हाथी दांत तस्करी मामले में गिरफ्तार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का सब-इंस्पेक्टर गिरोह का सरगना है। ट्रेनिंग के दौरान कोयंबटूर में तस्करों के संपर्क में आए सब-इंस्पेक्टर ने करोड़ों रुपये के लालच में पूरी वारदात को अंजाम दिया।
दरअसल, 30 सितंबर को क्राइम ब्रांच और सवीना, उदयपुर थाना पुलिस ने सीआरपीएफ के एसआई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी सब इंस्पेक्टर राहुल मीना (25) कोयंबटूर से अपने साथ हाथी के दो दांत लेकर आया था।
सबसे पहले उसने इंटरनेट पर इसकी कीमत पता की। इसके बाद उसने 4 दोस्तों को अपनी योजना का हिस्सा बनाया। इसमें एक दोस्त की गर्लफ्रेंड को भी साथ रखा ताकि किसी को शक न हो। सोमवार को उदयपुर पुलिस आरोपियों को लेकर अलवर पहुंची, जहां सरगना का घर है। उसने दावा किया कि उसने वहां एक दांत छिपा रखा है।