भरतपुर 8 जुलाई 2023 आज वैर क्षेत्र के गांव सलेमपुर कलां मे चौखट से चौपाल तक चर्चा कार्यक्रम मे किसानो से चर्चा हुई , किसानो ने कहा कि कांग्रेस ने बस झूठे वादे किये किसानो का कर्ज अभी तक माफ नही हुआ , कार्यक्रम के मुख्यातिथि परमसुख जिला परिषद सदस्य ने कहा गरीबो को , किसानो को राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने छला है।
राज्य सरकार केन्द्र के पैसे का दुरूपयोग कर रही है । जल जीवन मिशन के तहत केन्द्र से पैसा प्रत्येक घर नल का कनेक्शन मिले इसलिए माननीय मोदी जी ने दिया , लेकिन राज्य सरकार ने टेण्डर ऐसे ठेकेदारो को दिये है, जो कार्य सही प्रकार से नही कर रहे ।
सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर ने कहा कि केन्द्रसरकार का एक ही लक्ष्य है गरीब कल्याण, आत्मनिर्भर भारत, समृद्ध भारत, कांग्रेस सरकार ने देश की आजादी से लेकर 2014 तक अपने को समृद्ध किया 2014 से 2023 मोदी जी ने मात्र 9 वर्षो मे वह सब कर दिखाया जिसे कांग्रेस ने असम्भव बना रखा था, कश्मीर जो भारत का ताज है ,उससे धारा 370 हटायी, राममंदिर बन रहा है , देश मे किसानो की समृद्धि के द्वार एक्सप्रेस वे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे है , नदी जोडो प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है, गांव शहरो से जुडे इसके तहत प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, हर घर बिजली कनेक्शन, महिलाओ के लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओ के लिए रोजगार, तथा मुद्रा लोन योजना के माध्यम से महिलाओ को व्यापारी बनाना ताकि वह दूसरो को रोजगार के अवसर सृजित कर सके।
किसान सम्मान निधि योजना, नीम कोटेड यूरिया ताकि भूमि बंजर होने से बचे, किसानो के लिए, केटल शेड, सोलर सब्सिडी, सोलर पम्प पर सब्सिडी योजना, किसानो को खाद, बीज, उर्वरक खरीदने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा परीक्षण के लिए मृदा कार्ड योजना, फसल की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पशु बीमा योजना, आदि योजनाऐ चलाकर 9 साल मोदी जी ने पूर्ण समर्पण भाव से जनता के लिए दिये है।
इस अवसर पर ओमवीरसिंह, अशोक कोली सरपंच बाछरैन रामवीरसिंह,साहबसिंह , विजयसिंह, घनश्याम, प्रेमचन्दशर्मा, राहुल , परमवीर उपाध्याय, धनसिंह, राधिका, हरप्यारी, लक्ष्मी, उगन्ती, रामवती, सोनदेई, राजू, कमला, राजो, शोभा, हर्षिता, हिमांशी, कमलेश आदि मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा