आज लोग एक दूसरे पर विश्‍वास करे या नहीं करे, पर एक ऐसी चीज है जिस पर वो खुद से भी ज्यादा विश्‍वास करते है वो है गूगल ,आज जो कुछ भी हो रहा है राजनीति में हो या सामाजिक दुनिया में हर ट्रेंड्स को गूगल पे आप जान सकते हो , इसलिए अभी चुनाव का समय चल रहा है तो हम बात करते है चुनाव में किसका पलड़ा भारी चल रहा है ! कुछ लोग मोदी को अगला पीएम बता रहे है और कुछ गठबंधन की सरकार बनवा रहे है. पर अब यह समझना आसान हो गया है की कौन जनता का दिल जीत रहा है उसके लिए हम आपको बताते है कैसे गूगल हमको देख रहा है

क्या आप जानते है गूगल यह कैसे भविष्यवाणी करता है की देश में किसकी चर्चा चल रही है चलो यह समझते है गूगल का सर्च इंजन एक सर्च एल्गोरिथम पे काम करता है की लोग उसपे क्या सर्च कर रहे है उसको वो एक ग्राफिकल डाटा बनाता है जो हमे गूगल ट्रेंड वेब सर्च टूल से पता चलता है

अभी आये ताज़ा ट्रेंड्स से मालुम चला है की राजस्थान में 2 जगह प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बाद लोगो में मोदी के लिए गूगल पे जानने की जिज्ञासा बढ़ गयी है

अभी राजस्थान से आये ट्रेंड में मोदी सबपे भारी पड़ते नज़र आ रहे है जिसमे उनका ग्राफ 100 पे जाकर मिल रहा है जो की कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर है और कांग्रेस को इसको समझना चाहिए क्यों की पिछली बार भी कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी की लहर को इगनोर किया था जिसके कारण पूरा राजस्थान उसके हाथ से चला गया था

और इस बार भी कर्ज माफ़ी ,राष्ट्रवाद , एयर सर्जिकल स्ट्राइक ,घोषणापत्र में सेना से उनके मुलभूत अधिकार को छीनना हो ,या लोगो में उनके प्रति गुस्सा इन सब मुद्दों पे जनता ने अपना मन बना लिया है पर इस बार लोग बिना हल्ला मचाये वोट देने क लिए अपने आप को तैयार कर चुके है
अब इंतजार है थो 23 मई का जब इसके भाग्य का फैसला जनता सुनायेगी