भरतपुर किला स्थित शहीद स्मारक पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा बुधवार को राजस्थान सरकार द्वारा पेपर लिंक प्रकरण को लेकर आरपीएससी अजमेर के समक्ष प्रदेश व्यापी घेराव कर आंदोलन किया गया इस दौरान कांग्रेस सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा निर्ममता पूर्वक युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया अनेक युवाओं को घसीट घसीट कर पीटा गया जिसमें अनेक युवाओं को चोट भी आई है।
यह सीधा-सीधा कांग्रेस सरकार का कृत्य लोकतंत्र की हत्या है। जिसके विरोध में आज शहीद स्मारक जिला भरतपुर के समस्त भारतीय जनता पार्टी भरतपुर द्वारा संकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया उक्त धन्य में वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि दंभ और आखण्ड में डूबी कांग्रेस सरकार पेपर लिंक प्रकरण में युवाओं की आवाज को लाठी के दम पर दबाना चाहती है।
लोकतंत्र में अपना पक्ष रखते हुए सरकार प्रत्येक व्यक्ति का सैद्धांतिक तरीके से विरोध करना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। राज्य सरकार साढ़े 4 साल वर्ष में लगभग 16 भर्तियों में पेपर लिक करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उनका भविष्य अंधकार में हो गया है। आगामी 2023 के होने वाले विधानसभा चुनाव में इस राज्य के युवा विद्यार्थी अपने वोट की ताकत से निकम्मी और गूंगी बहरी सरकार का तख्ता पलट करेगी।
इस अवसर पर अब नहीं सहेगा राजस्थान के जिला संयोजक मनोज भारद्वाज, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी, विधानसभा संयोजक अरविंद पाल सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गिरधारी गुप्ता, भाजपा के जिला महामंत्री बृजेश अग्रवाल, पार्षद श्याम सुंदर गॉड, नरेश जाटव, यश अग्रवाल, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अमर सिंह, राजकुमार जैन, मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह, धीरेंद्र सिंह, बिल्लू, गोविंद राजपूत, पवन कौनथे, देवेंद्र चौहान, मनोज खंडेलवाल, दौलत सिंह, विस्तारक अमर सिंह राजपूत, देवों पंडा, कपिल फौजदार, रूपेंद्र सिंह केन, वीरेंद्र गुर्जर, राकेश वर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के शहर जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार एडवोकेट ने किया।
संवाददाता- आशीष वर्मा