भरतपुर, 01 अक्टूबर। टीम यश अग्रवाल एवं ग्राम विकास समिति की ओर से जनसेवक यश अग्रवाल के सानिध्य में रविवार को खेलो इण्डिया कार्यक्रम के तहत गांव बछामदी में पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियागिता का आयोजन किया गया, जिस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गांव बछामदी एवं नगला बरेला के मध्य हुआ, जिसमें नगला बरेला ने बछामदी को 7 अंक से हराकर जीत हांसिल की। प्रतियोगिता का समापन व पुरुस्कार वितरण टीम यश अग्रवाल के प्रभारी गौरव बंसल छोटू की अध्यक्षता में किया गया।
गौरव बंसल छोटू ने बताया कि जनसेवक यश अग्रवाल के सानिध्य में भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में खेलो इण्डिया कार्यक्रम के तहत कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही हैं, जिसके तहत गांव बछामदी व फुलवारा में प्रतियोगिताएं कराई जा चुकी हैं। विजेता व उप विजेता टीमों को टीम यश अग्रवाल के द्वारा पुरुस्कार प्रदान किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता के प्रभारी कपिल चौधरी एवं समिति के अध्यक्ष उत्तम सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत बछामदी स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में पांच टीम तथा जूनियर वर्ग तीन टीमों ने भाग लिया।
सीनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला गांव बछामदी एवं नगला बरेला के मध्य खेला गया, जिसमें नगला बरेला ने जीत हांसिल कर 29-22 अंक से बछामदी को हराया, जबकि जूनियर वर्ग में बछामदी ने नगला बरेला को 15 अंक से हराया। सीनियर वर्ग में नगला बरेला विजेता तथा बछामदी उप विजेता, जबकि जूनियर वर्ग में बछामदी विजेता तथा नगला बरेला उप विजेता रहे। उन्होंने बताया विजेता व उप विजेता टीमों को जनसेवक यश अग्रवाल के द्वारा पुरुस्कार प्रदान किए गए। विजेता टीम को 51 सौ रुपये एवं उप विजेता को 31 सौ तथा जूनियर वर्ग के विजेता टीम को 11 सौ रुपये का पुरुस्कार दिया गया।
reporter- ashish verma