भरतपुर शहर के बीच बाजार में सोमवार दिन दहाड़े एक सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने गोली मार दी। लूट के इरादे से आए इन बदमाशों में से एक को लोगों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सर्राफा व्यापारी को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है।
घटना के विरोध में शहर का बाजार बंद हो गया और व्यापारी प्रदर्शन कर रहे हैं भरतपुर में लगातार दूसरे दिन दिनदहाड़े गोली चलने की यह दूसरी घटना है। रविवार को एक हिस्ट्रीशीटर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं। बदमाशों ने कोतवाली से महज दो सौ मीटर की दूरी पर ही आज की वारदात को अंजाम दिया।
आज फायरिंग की यह घटना शहर के पुराना डाकखाना स्थित बड़ा बाजार में पन्ना लाल अजय सर्राफ की दुकान पर हुई जहां बदमाशों ने अजय को गोली मार दी। गोली अजय के पैर में लगी। अजय को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जबकि एक बदमाश को लोगों ने दबोच कर पुलिस को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि चार बदमाश थे जिनमें से तीन पुलिस की नाक के नीचे से मौके से भाग गए। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है पकड़े गए बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस के अनुसार फायरिंग की सूचना मिली थी। मौके पर ही एक आरोपी को पकड़ा है उससे एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है मामले में जांच जारी है। पकड़ा गया आरोपी मथुरा का है।
अन्य 3 आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई है इस घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश फ़ैल गया और पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। आए दिन हो रही चोरी, लूटपाट, फायरिंग की घटनाओं से व्यापारी दहशत में हैं घटना के विरोध में व्यापारी एकत्रित हो गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस के विरोध में नारे लगा रहे हैं।
विरोध में भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने बाजार बंद का ऐलान किया है। व्यापारियों ने बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर गहरी चिंता जताई है। पिछले दिनों व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिए हैं। इसके बाद भी जिले में कानून व्यवस्था सुधरने के बजाए बिगड़ गए हैं। व्यापारियों से सरेआम मारपीट और लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई हैं
संवाददाता- आशीष वर्मा