23 अगस्त 2023। छत्तीसगढ प्रान्त की राजधानी रायपुर में इंडिया ईएसआर के द्वारा राष्ट्रीय स्तर का 12 वां ईएसजी सम्मेलन आयोजित हुआ,जिसमें देशभर से सीएसआर,ईएसजी और सस्टेनेबिलिटी के विद्वान व विश्व विख्यात वक्ताओं ने भाग लिया। साथ ही सम्मेलन में सीएसआर के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं प्रभावशाली कार्य करने वाली कम्पनियों का इंडिया सीएसआर अवार्ड-2023 प्रदान किए गए और वरिष्ठ सीएसआर एवं सोशल लीडर्स आदि का सम्मान किया गया।
राजस्थान प्रान्त के भरतपुर जिले की समृद्व भारत अभियान को ये अवार्ड प्राप्त हुआ। सम्मेलन के मुख्य वक्ता समृद्व भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में ईएसजी, सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी की बढती भूमिका है,जो देश के विकास, उत्थान, समाज, आमजन के जीवन-जिविका एवं युवाओं के भविष्य आदि को उज्जवल बनाती है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत का प्रत्येक नागरिक आत्मनिर्भर बने और भारत का चहुमंखी विकास हो तथा समस्त परिवारों में खुषियां झलके,इस सपना को साकार करने केलिए समृद्व भारत अभियान सहित देश की अनेक संस्थान व कम्पनियां कार्य कर रही है। सभी को मिलकर ये कार्य करना चाहिए,जिससे भारत आत्मनिर्भर बन सके।
उन्होने कहा कि अर्थव्यवस्था,तकनीकी ज्ञान,युवाओं को रोजगार,भविष्य आदि के अलावा हमको आंगनबाडी,विद्यालय,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,ग्राम पंचायत स्तर पर सूचना केन्द्र एवं कौशल प्रशिक्षण आदि का बढावा देना होगा,तथी गांव, शहर,ब्लॉक,जिला,राज्य और देश का विकास होगा और आमजन का जीवन स्वस्थ्य व निरोगी रहेगा और सभी का जीवन और जिविका चलेगा। साथ ही परिवार में खुशहाली छाऐगी।
सम्मेलन में विदेषी मामले और साझेदारी दक्षिण एशिया के निदेशक रवि भटनागर,ग्रामीण विकास विशेषज्ञ मंयक गांधी,विडि एमिशन रिडक्षन यूनिवर्सल प्राइवेट के सीईओ पुनित कत्याल,रामदास द्रोपती फाउन्डेशन के फिलांथ्रोपिस्ट चेयरमेन सुनील रामदास अग्रवाल,इंडिया सीएसआर के प्रबन्ध संपादक व संस्थापक रूसेन कुमार,एस्पायर नॉलेज एण्ड स्किल्स इंडिया प्रा0लि0 के मुख्य प्रबन्धक व संस्थापक डॉ0संजय गांधी आदि ने अनेक विषय पर विचार प्रकट किए।
इंडिया सीएसआर के प्रबन्ध संपादक व संस्थापक रूसेन कुमार ने बताया कि इस वार्षिक सम्मेलन को विचार.विमर्श, अनुभवों के आदान.प्रदान, मौलिक विचारों का समर्थनए उत्तरदायी पूर्ण एवं पारदर्शी कॉर्पोरेट व्यवहार आदि को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है। इसमें अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या हिस्सा लिया। पहला इंडिया ईएसजी सम्मेलन विगत वर्ष देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित हुआ था।
यह सम्मेलन ईएसजी एनवायरमेंट सोशल गवर्नेंसद्ध भारत में पर्यावरण मामलों की बढ़ती लोकप्रियता को उजागर एवं महत्व को रेखांकित करता है। उन्होने बताया कि सम्मेलन में सीएसआर के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं प्रभावशाली कार्य करने वाली कम्पनियों का इंडिया सीएसआर अवार्ड-2023 प्रदान किए गए और वरिष्ठ सीएसआर एवं सोशल लीडर्स आदि का सम्मान किया गया।
संवाददाता- आशीष वर्मा