जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने गुजरात में शराबबंदी को लेकर वहां के सीएम विजय रूपाणी
पर जुबानी हमला बोला है। जोधपुर में सीएम गहलोत ने कहा, रूपाणी सिद्ध कर दें कि गुजरात में शराब आसानी से नहीं मिलती ताे मैं राजनीति छोड़ दूंगा। अगर वहां शराब आसानी से मिलने की बात साबित हो जाए तो रूपाणी को राजनीति छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से वहां शराबबंदी हैं। फिर भी आसानी से शराब मिलती है। ये शराब पीने वाले और नहीं पीने वाले दोनों जानते हैं।
सीएम गहलोत ने कहा कि गुजरात के सीएम ने बयान देकर मेरा काम हल्का कर दिया। इसकी घर-घर चर्चा होगी। गुजरात में शराब तस्करी रोकने के लिए उन्हें पड़ोसी राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की सरकारों से मदद मांगनी चाहिए करनी चाहिए। इस बारे में वे बात कर कार्ययोजना तैयार करें।