Cheetal for Mukundra

बाड़मेर के चोहटन थाना क्षेत्र में बीती रात 10 से अधिक हिरणों के शिकार की घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और शिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकारियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

बीती रात ग्रामीणों ने शेरपुर गांव के पास सुनसान जगह पर शिकारियों की हलचल देखी। इसके बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों को देखकर शिकारी भाग गए, लेकिन वहां हिरणों के क्षत-विक्षत शव मिले। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

मामले में वन विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शिकारियों की तलाश शुरू कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए डीएफओ सविता दहिया, बाड़मेर एएसपी जसराम बोस, चौहटन डीएसपी कृतिका यादव, धोरीमन्ना डीएसपी सुखराम बिश्नोई और चौहटन एसडीएम सूरजभान बिश्नोई सहित वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की।