भरतपुर 30 जून। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के अनुज भ्राता विनोद गर्ग के निधन पर शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें अनेक जनप्रतिनिधियों, विभिन्न समाजों, संगठनों, राजनैतिक दलों, पत्रकारों सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सैकडों लोगों ने पहुंचकर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। सभी ने दिवगंत आत्मा को शान्ति प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले में प्रमुख रूप से पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, आयुर्वेद विभाग के प्रमुख शासन सचिव भानू प्रकाश एटरू, उपसचिव भगवत सिंह, विशेषाधिकारी गिरधर गोपाल, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन रतनलाल, अतिरिक्त कलक्टर श्रीमती बीना महावर, नगर निगम के आयुक्त सुभाष गोयल, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, सहायक कलक्टर भारती भारद्वाज, पूर्व सांसद पं. रामकिशन, नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार, डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवार, उपप्रधान ओमप्रकाश हथैनी, राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष संतोष फौजदार, कुम्हेर नगर पालिका के चैयरमैन राजीव अग्रवाल, डीग नगर पालिका के चैयरमैन  निरंजन टकसालिया, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा,
पूर्व प्रधान निहालसिंह, पूर्व मेयर शिवसिंह भौंट, मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य सुभाष बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह, गिरधारी तिवारी, धर्मेन्द्र शर्मा, चुन्नी कप्तान, सीताराम गुप्ता, कौशलेश शर्मा, सतेन्द्र गोयल, गिरधारी गुप्ता, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, नदबई ब्लॉक अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, कृष्ण कुमार अग्रवाल, आदित्यराज अन्नू, आयुर्वेद कॉलेज की प्राचार्या रीना खण्डेलवाल, सहित नगर निगम के पार्षद गण, पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। प्रारंभ में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रवीणा व पावन बहन ने आत्मा व परमात्मा के बारे में विस्तार से व्याख्यान दिया।
शोक सभा में शोक संदेश भेजने वालों में प्रमुख रूप से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी, ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के विवेक बंसल, अलवर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष विश्राम गुर्जर, भरतपुर दुग्ध सहकारी संघ लि. की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला राजाराम, बालकल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भूतौली, भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, दी बार एसोसिएशन समिति के नरेन्द्र कुमार गौतम, श्री गणपति मानव सेवा ट्रस्ट के नरेन्द्र गर्ग, अग्रवाल सेवा संस्थान के गोविन्द गर्ग, पुस्तक एवं स्टेशनरी व्यापार एसोसिएशन के सचिव कुशल खण्डेलवाल,
लॉयन्स क्लब बृज के रामकुमार गुप्ता, विवेकानन्द स्कूल के अनन्तराम आर्य, दन्त चिकित्सक डॉ. रामकुमार शर्मा, डॉ. टिंकी तिवारी, श्री रेवतीशरण विचार समिति के हरिशचन्द शर्मा, श्री अग्रवाल सभा समिति के विष्णु कुमार, लोहागढ फैं्रड्स क्लब के नरेन्द्र फौजदार, व्यापार संघ के रघुवीर सिंह टुण्डा, खण्डेलवाल युवक संघ के रमेशचन्द गुप्ता, श्रीसंत सुन्दरदास सेवा संस्थान ट्रस्ट प्रहलाद खण्डेलवाल, राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संघ के बलराम शर्मा, आर्य विद्यापीठ सोसाइटी के अशोक मित्तल, राजस्थान पेंशनर समाज के डोरीलाल शर्मा, पूज्य सिंधी पंचायत के सेऊमल, गोल्डन वैली स्कूल के पूनमचन्द शर्मा, श्रीचित्र गुप्त मन्दिर रक्षिणी कायस्थ समिति के सुनील कुमार सक्सैना, आनन्द इन्टरनेशनल इंजी कॉलेज के मनोज मित्तल, रिटेल क्लॉथ डीलर्स एसोसियेशन के वीरेन्द्र अरोरा, भरतपुर जिला अग्रवाल पेंशनर सेवा समिति के सीएम गुप्ता, पंजाबी समाज के नीलकमल गेरा, अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ. वीएम भारद्वाज, सीए अतुल मित्तल,
भरतपुर व्यापार महासंघ के भगवानदास बंसल, भरतपुर चैम्बर के अनिल अग्रवाल, राजस्थान होम्योपैथिक चिकित्सक संघर्ष समिति के डॉ. राजेश कुमार मीणा, जिला कांग्रेस कमेटी के श्रीभगवान कटारा, जिला जाट महासभा के बाबूसिंह रेंजर, नगर विकास न्यास ठेकेदार संघ के चन्द्रकांत शर्मा, अखिल भारतीय पाल महासभा के कालीचरन धनगर, महाराजा श्री अग्रसेन सेवा समिति के प्रमोद कुमार अग्रवाल, महाराजा श्री अग्रसेन फाउण्डेशन के जीसी गोयल, श्री अग्रवाल सभा के एमएल मित्तल, मन्दिर श्री राधारमण के रामनाथ बजाज, महाराजा श्री अग्रसेन शोभायात्रा समिति के सुरेश बंसल, श्री बांकेबिहारी मन्दिर विकास ट्रस्ट के गिरीश सिंघल, भरतपुर जाटव महासभा के पार्षद मुकेश कुमार, अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अनिल लोहिया, राजस्थान कौंसिंल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स के मनोज पाराशर, राजस्थान मिनिस्ट्रीयल एम्प्लॉइज यूनीयन के सीबी पाराशर, स्वास्थ्य मन्दिर के वीरेन्द्र अग्रवाल, न्यू आदर्श कॉलोनी के मोहनसिंह चौधरी, क्षेत्रीय जनजाति विकास समिति के बबलू मीना,
सोगरिया समाज कल्याण समिति के अजयसिंह प्रेमी, श्रीमित्र भारत समाज संस्थान के भगवत कटारा, टीम अभिषेक के राकेश गोयनका, पार्षद रामेश्वर सैनी, महात्मा ज्योतिबा फुले माली समाज उत्थान समिति के रामगोपाल सैनी, जिला रेडीमेड गारमेन्ट्स एसोसिएशन के विनय अग्रवाल, फोर्टी के अनुराग गर्ग, भरतपुर जिला अग्रवाल महासभा के हेमराज गोयल, इण्डियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उमेश लवानिया, लोहागढ प्रेस क्लब के मुकेश कुमार, राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद के दिनेश सिनसिनवार,
भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के संजीव गुप्ता, हलवाई मजदूर सोसाइटी के मोहन सिंह, मां दुर्गा मन्दिर सेवा ट्रस्ट के अनिल अग्रवाल, पंजाब सिंध सेवा समिति के हरवंश तनेजा, न्यू पेंशन स्कीम के विशाल चौधरी, खो खो संघ के डॉ. सदीप देशवाल, प्रजापति विकास सेवा समिति के मिट्ठन सिंह, बृज औद्योगिक संघ के लक्ष्मण गर्ग, श्री अग्रवाल सेवा संस्थान के एसपी जिन्दल, महिला कांग्रेस की बबीता शर्मा, महाराजा जवाहर सिंह स्मारक समिति सुधीर पाल सिंह, ऑटोमोबाइल डीलर्स सोसाइटी के विष्णु जैन, पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश अग्रवाल, लॉयन्स क्लब के रवि सिंघल, व्यापार मण्डल समिति के शंकरलाल अग्रवाल, राजस्थान विद्युत मजदूर कांग्रेस के अतुल भारद्वाज आदि शामिल थे।

संवाददाता- आशीष वर्मा