Vasundhara Raje budget photo

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वर्ष 2017-18 के बजट में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में कई सौगात दी हैं। शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के इरादे से राजे ने कई जिलों में कॉलेज खोलने, स्कूलों को क्रमोन्नत करने, छात्रावास खोलने सहित अन्य सुविधाओं पर खास ध्यान दिया है।

मुख्यमंत्री ने की घोषनाएं :

राज्य के आठ पॉलोटेक्निक कॉलेजों में इंड्रस्टियल सेल खोले जाएंगे। संभाग स्तर के सात महाविद्यालयों में स्मार्ट साइंस लैब खुलेंगे। जयपुर-करौली व धौलपुर के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज स्वीकृत। केन्द्र सरकार के सहयोग से जयपुर में प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना होगी। एससी, एसटी वर्ग के ढाई लाख से कम आय वाले परिवार के बच्चों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। देवनारायण योजना के तहत तीस करोड़ की लागत से आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे।

मॉडल स्कूल, छात्रावास, खेल सभी कुछ मिला

भरतपुर में कुश्ती अकादमी खोली जाएगी। उदयपुर व कोटा में आदिवासी छात्रों के लिए छात्रावास खुलेंगे। जयपुर में हाई लर्निंग सेंटर की स्थापना होगी। सामान्य वर्ग की मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने, छात्रा-छात्राओं को साइकिल बांटने, एक हजार विशेष योग्यजनों को ट्राइसाइकिल, बालिका शिक्षा के लिए पांच हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा। खेल छात्रावासों की संख्या बढ़ाने, निवाई, आबूरोड व डूंगरपुर में मॉडल छात्रावास, लावारिस की मृत्यु का कर्म करवाने वाली संस्था को पांच हजार रुपए की प्रात्साहन राशि, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के मेद्यावी छात्रों के लिए 50 से 75 खेल छात्रावासों के लिए सौगात।

साइकिल और स्कूटी की मिलेगी सौगात

कई शिक्षण संस्थानों में आवागमन की दूरी को खत्म करने के लिए छात्र-छात्राओं को साइकिल की सौगात। मदरसा जन सहभागिता योजना शुरू, बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं को मिलेगी स्कूटी। एससी व एसटी वर्ग की मेधावी छात्राओं को पीजी के लिए मिलेगी सहायता। शिक्षाकर्मी, पैराटीचर व मदरसा पैरा टीचरर्स को अतिरिक्त मानदेय की सौगात, जोधपुर, करौली और अलवर में इनडोर गेम्स के लिए साढ़े चार करोड़ का प्रावधान। चयनित स्कूलों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया जाएगा। पचास स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा शुरू की जाएगी। करौली व धौलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेजों को मिलेगी एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि।