राजस्थान में बिपरजॉय तूफान के कारण भारी बारिश हो रही है। मौसम केंद्र जयपुर ने सोमवार को सवाईमाधोपुर, बूंदी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। कोटा, करौली, बारां, भीलवाड़ा और टोंक के लिए आंरेज अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। कई जगहों पर 300 मिमी यानी 12 इंच तक बारिश दर्ज की गई। पाली, जालौर, बाड़मेर और सिरोही में बाढ़ जैसे हालात हैं। राज्य में बाढ़ और बारिश से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 19 व 20 जून को बिपरजोय का असर कोटा संभाग के भरतपुर में रहेगा। चक्रवात आगे और कमजोर होगा और कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होगा। चक्रवात इस समय 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है।
चक्रवात के कारण जालोर में सर्वाधिक वर्षा हुई। यहां 36 घंटे के दौरान 456 मिमी यानी 18 इंच पानी गिरा। इसी तरह आहोर में 471, भीनमाल में 217, रानीवाड़ा में 322, चितलवाना में 338, सांचौर में 296, जसवंतपुरा में 332, बगौदा में 310 और सायला में 411 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे जालोर में स्थिति बेकाबू हो गई। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की मदद से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।