प्रोग्रेसिव यूनिवर्सल सोसायटी द्वारा संचालित डहरा मोड़ स्थित आनन्द ग्राम में चले रहे दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का समापन सहभोज एवं भारत के विभिन्न प्रदेशों से आए साधु संतों के आध्यात्मिक और नैतिकता के महत्व पर आधारित प्रवचनों से संपन्न हुआ। समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में  रायपुर छत्तीसगढ़ से आए  मुख्य वक्ता आचार्य परमेश्वरानंद अवधूत  ने परिवार,समाज और देश में शांति, खुशहाली और तरक्की के लिए हर व्यक्ति एक दूसरे के प्रति सम्मान और समरसता का भाव रखें तो सबकुछ ठीक होने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज में अंधविश्वास और जात-पात के प्रति हमें सोच में बदलाव पर विचार करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रोग्रेसिव यूनिवर्सल सोसायटी के प्रेसिडेंट आचार्य धर्म प्रेमानंद अवधूत ने बताया कि समाज में  शांति, समरसता, साधना, सेवा और त्याग के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु आसपास के गांवों में संगीतमय प्रभातफेरी निकाली गई। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों में दिल्ली से आए आचार्य वन्दनानंद अवधूत बैंगलोर से आए आचार्य धर्म प्रेमानंद अवधूत रायपुर छत्तीसगढ़ से आए आचार्य अर्पितानंद अवधूत उत्तरकाशी से आचार्य रासोदभाषानंद अवधूत कलकत्ता से आए आचार्य पूर्णानंद अवधूत उड़ीसा से आए आचार्य आनंद कौशिकी अवधूतिका चंडीगढ़ से आए आचार्य आनंद प्रद्धोतिका द्वारा भी आमजन की खुशहाली और तरक्की की बात कही।

इस अवसर पर संतों और धर्मावलंबी जनों द्वारा तारक ब्रह्म श्री श्री आनंद मूर्ति जी के 102 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 24 घंटे का बाबा नाम केवल सिद्ध मंत्र का अखंड पाठ किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार व्यक्त प्रोग्रेसिव यूनिवर्सल सोसायटी की सचिव आनन्द हितेषणा अवधूतिका द्वारा किया गया।

संवाददाता- आशीष वर्मा