जयपुर। विधानसभा चुनावों में भाजपा व कांग्रेस को कड़ी चुनौती देने वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपनी रणनीति का खुलासा आखिरकार कर दिया। शनिवार को रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी अन्य दलों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। बेनीवाल ने बीटीपी, बीएसपी और कम्युनिस्ट पार्टियों के साथ गठबंधन करने के संकेत भी दिए। जाट समाज के दिग्गज नेता बेनीवाल ने स्वयं के चुनाव लड़ने के सवाल पर टालमटोल करते हुए कहा कि रालोपा का कोई न कोई उम्मीदवार नागौर संसदीय क्षेत्र से जरूर खड़ा होगा।
बेनीवाल ने कहा कि हाल ही सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में हमने प्रदेश की 57 विस सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, जिसमें 3 सीटों पर जीत व करीब 25-30 सीटों पर सम्मानजनक वोट हासिल कर अपनी ताकत का बेहतर प्रदर्शन किया। भाजपा व कांग्रेस दोनों का मकसद जनता को मुद्दों की राजनीति से भटकाकर किसी तरह सत्ता को हासिल करना है। प्रेस वार्ता में बेनीवाल के साथ मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ज भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि राजस्थान की राजनीति में नागौर, सीकर, झुंझनू, भरतपुर और जोधपुर को जाट बेल्ट कहा जाता है। प्रदेश में जाट समुदाय विशेषकर युवा वर्ग के बीच हनुमान बेनीवाल ने अपनी पहचान लोकप्रिय व प्रभावशाली नेता के तौर पर स्थापित की है।