सरकार ने जयपुर में तीज के अवसर पर आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के अनुसार जयपुर शहर में सभी सरकारी कार्यालय दोपहर डेढ़ बजे के बाद बंद रहेंगे।
आदेशों के अनुसार तीज पर भव्य जुलूस और मेले को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में तीज माता की शोभायात्रा निकाली जाती है। इस सदियों पुरानी परंपरा को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग चारदीवारी क्षेत्र स्थित त्रिपोलिया गेट पर आते हैं। इसी आदेश में सरकारी कार्यालयों के अलावा सभी स्कूलों में भी आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है।