news of rajasthan

आज कार्तिक पूर्णिमा है और गुरू नानकदेवजी की जयंती भी। सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानकजी की जयंती प्रत्येक वर्ष प्रकाश उत्सव के तौर पर मनाई जाती है। गुरू नानक देवजी सत्य, संतोष, करूणा, प्रेम तथा त्याग का संदेश संपूर्ण मानवता के लिए एक प्रकाश स्तंभ की भांति है। सिख धर्म के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी ने हमें सामाजिक समरसता, शांति एवं सौहार्द के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक है और समाज का मार्गदर्शन कर रही है। गुरू नानक जी ने समाज में ऊंचनीच, भेदभाव, वैमनस्यता को दूर करने के लिए अथक प्रयास किए। गुरूनानक जी ने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में सक्रिय योगदान दिया।

इस मौके पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सहित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को गुरू नानक जयंती पर हार्दिक बधाई प्रेषित की है।


मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘पूरे विश्व को सद्भाव और मानवता का संदेश देने वाले सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देवजी की जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’