news of rajasthan
File-image: Rajasthan-Government-Hostel-Model-Schools-Grading-System.

राजस्थान सरकार ने सरकारी छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों में बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के लिए हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में रहने वाले छात्रों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के उद्देश्य से ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया है। इसके अच्छे परिणाम भी आने लगे हैं। हाल ही में नवंबर माह की ग्रेड लिस्ट जारी की गई थी। जिसमें कई आवासीय विद्यालयों एवं हॉस्टल को एक ग्रेड मिला है।

news of rajasthan
राजस्थान के 822 छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में ग्रेडिंग सिस्टम किया लागू.

नवंबर माह में चार आवासीय विद्यालय एवं तीन छात्रावासों को मिला ‘ए’ ग्रेड

राजस्थान में माह नवंबर 2017 में 4 आवासीय विद्यालय एवं तीन छात्रावास में अच्छी व्यवस्थाएं होने पर ‘ए’ ग्रेड मिला है। वहीं प्रदेश के अधिकतर छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों को ‘बी’ ग्रेड मिली है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. महान्ती ने बताया कि प्रदेश में विभाग द्वारा लगभग 800 छात्रावास एवं 22 आवासीय विद्यालय संचालित है। इनमें रहने वाले बच्चों के लिए बेहत्तर व्यवस्थाएं बनाने के लिए ग्रेडिंग सिस्टम को लागू किया गया है, जिससे प्रतिमाह इनकी समीक्षा कर व्यवस्थाओं के आधार पर ग्रेडिंग की जाएगी।

इस आधार पर की जाती है इनकी ग्रेडिंग

एसजेई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महान्ती ने बताया कि ग्रेडिंग सिस्टम में 90 प्रतिशत अंक मिलने पर उत्कृष्ट, 75 प्रतिशत पर बहुत अच्छा, 60 प्रतिशत पर अच्छा, 50 प्रतिशत पर सामान्य एवं 50 प्रतिशत अंक मिलने पर असंतोषजनक माना जायेगा। उन्होनें आगे बताया कि ग्रेडिंग मूल्याकंन के लिए छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों की आधारभूत कार्य, शैक्षणिक गतिविधियों, भवन रखरखाव, रसाई घर व्यवस्था, स्वास्थ्य व स्वच्छता अन्य गैर—शैक्षणिक गतिविधियां कार्यालय रिकार्ड, परीक्षा परिणाम, आमजन मीटिंग भवनों में विद्युत व्यवस्था, शौचालय व स्नान घर, विद्यार्थी कक्ष, सौदर्यविद् वातावरण, भोजन कक्ष, आउटडोर-इनडोर गेम्स, पुस्तकालय एवं सांस्कृतिक गतिविधियों आदि बिंदुओं को शामिल किया गया है।

Read More: राजस्थान में इस महीने सेलिब्रेट होंगे यह टॉप 5 इवेंट, राजस्थानी संस्कृति से रूबरू होने का एक मौका

उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रभारी अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहन्ती ने बताया कि संस्थाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रभारी अधिकारियों को गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, अम्बेडकर जयन्ती, समाज कल्याण सप्ताह एवं अर्न्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस जैसे खास अवसरों पर सम्मानित किया जाएगा।