news of rajasthan
गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षामंत्री, राजस्थान

महाराणा प्रताप पर विवादित टिप्पणी ने अब शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की मुश्किलें बढ़ा दी है। बयान से नाराज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने शिक्षामंत्री का पुतला जलाकर उनके इस्तीफे की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि डोटासरा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ प्रदर्शन तेज किए जाएंगे। सीकर के ठीकरी में करणी सेना के सदस्यों ने शिक्षामंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर डोटासरा के इस्तीफे की मांग तक कर डाली।

उल्लेखनीय है कि शपथ ग्रहण के कुछ दिन बाद शिक्षामंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि महाराणा प्रताप महान हैं या नहीं, इसकी जांच करवाएंगे। इस दौरान पत्रकारों ने डोटासरा से अकबर की महानता के संबंध में भी सवाल पूछे जिस पर उन्होंने कहा कि वो जनता से पूछ कर तय करेंगे कि महाराणा प्रताप और अकबर में से कौन महान है। गहलोत सरकार के शैक्षिक सिपाही की इस टिप्पणी पर करणी सेना सहित कई युवा संगठनों का कहना है कि शिक्षामंत्री द्वारा ऐसा बयान उचित नहीं है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए। भविष्य में यदि राजस्थान सरकार द्वारा महाराणा प्रताप के खिलाफ कुछ भी अमर्यादित बयान दिया गया तो प्रदेशभर के युवाओं से आहृवान कर सम्पूर्ण प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Write by OM Prakesh Kumawat