राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन किये महंत नरेशपुरी से भी वार्ता की। उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत नरेशपुरी महाराज के साथ पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर महंत नरेशपुरी ने राज्यपाल को बालाजी प्रसाद भी भेंट किया।
इस अवसर पर प्रमुख अधिकारी राज्यपाल गोविंद राम जयसवाल, जिला कलक्टर दौसा कमर चौधरी, जिला कलक्टर गंगापुर सिटी डॉ. अंजलि राजोरिया, पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी देवेन्द्र बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर दौसा राजकुमार कस्वां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा बजरंग सिंह, उपखण्ड अधिकारी अधिकारी सेंथल नरेंद्र कुमार मीना, उपखण्ड अधिकारी सिकराय राकेश कुमार मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।