राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिलों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसके पीछे एक बड़ी वजह है शिक्षकों की कड़ी मेहनत। शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के अनुसार, राज्य के सरकारी स्कूलों में दाखिले 17 प्रतिशत बढ़े हैं। देवनानी ने यह बात टोंक जिले के देवली में राजस्थान शिक्षक संघ के दो दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कही।
उन्होंने आगे कहा, प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है। शिक्षा क्षेत्र में किये गये नवाचार के कारण ही सरकारी स्कूलों में 17 प्रतिशत दाखिले बढ़ गये हैं। उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूल अभिभावकों की पहली पसंद बन रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकार ने कक्षा एक से आठ तक फेल नहीं करने का निर्णय लेकर शिक्षा के स्तर को काफी गिरा दिया था। इसे बदलकर परीक्षा के बाद परिणाम बताने के निर्णय समेत कई नवाचार के कारण आज राज्य में यह स्थिति बनी है।