भरतपुर 8 जुलाई,2023। राज्य सरकार द्वारा आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की तैयारियों को लेकर, आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराजसर में पूर्व सरपंच कन्हैयालाल मीना के मुख्य आतिथ्य एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमचंद गोयल की अध्यक्षता में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति (एसडीएमसी) की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत पोस्टर का भी विमोचन किया गया।बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसएमसी के अध्यक्ष राजपाल सिंह मीना, स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता राकेश जैन एवं गिरधारी लाल मौजूद रहे | प्रधानाचार्य हेमचंद गोयल ने बताया कि विद्यालय में स्थानीय परिक्षेत्र से 494 प्रतियोगी, खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
इन ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं में 69 वर्ष के पुरूष एवं 58 वर्ष तक की महिलाओं ने भाग लेने के लिए अपना पंजीयन करवाया है स्थानीय विद्यालय में रस्साकशी, कबड्डी, खो खो, क्रिकेट, लॉन टेनिस, बॉलीवाल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। आयोजित प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर आज,अनुशासन समिति, चाय व जलपान व्यवस्था समिति, निर्णायक कमेटी, खेल व्यवस्था समिति, आय-व्यय समिति, प्रोस्टेट निस्तारण समिति उद्घाटन एवं समापन कार्यक्रम समिति सर्टिफिकेट कमैटी, पारितोषिक वितरण समिति सहित आदि विभिन्न प्रकार की कमैटियों का गठन किया गया।
उप प्राचार्य बाबूलाल कटारा ने बताया कि राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को खोज कर आगे लाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं से पूरे पीईईओ परिक्षेत्र में जोश का माहौल बना हुआ है गत वर्ष भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि साध्य मजबूत हो तो आयु कोई मायने नहीं रखती।
बैठक का संचालन उप प्राचार्य बाबूलाल कटारा ने किया एवं आभार-प्रदर्शन स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमचंद गोयल ने व्यक्त किया।
बैठक में पंचायत सचिव मधुसूदन, व्याख्याता नेत्रपाल सिंह, रवि यादव, दिलीप सिंह, लक्ष्मी कंवर, मंजूरानी शर्मा, संगीता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, सरिता शर्मा, शीशराम चाहर, हरीशचंद्र सिंह चौधरी, राजेंद्र सिंह, निर्मला सिंह, विमलेश, मंजूशाक्य, जयप्रकाश, राजेश सिंह, कुलदीप, पुष्पेंद्र तिवारी, डालचंद, अनिल शर्मा, शशिप्रभा शर्मा, क्षेत्रपाल सिंह, नंदकिशोर लवानियां, हनी गुप्ता, सुनीता शर्मा, बैदर्भी, प्रियंका सहित पीईईओ परिक्षेत्र के अनेक शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।
संवाददाता- आशीष वर्मा