भरतपुर, 21 अगस्त। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की पालना में समग्र शिक्षा अन्तर्गत जिले के 1800 शिक्षक व शिक्षिकाओं को गुड-टच-बैड-टच कार्यशाला का आयोजन सोमवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में किया गया।

आयोजन के दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने सभी सम्भागियों को आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में वोटर टर्नआउट बढ़ाने का संकल्प दिलवाया तथा फॉर्म न0 6, 7, 8 व 6बी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया हेण्डल्स फेसबुक, यू-टूयब, इन्सटाग्राम, ट्विटर, पब्लिक ऐप, ईसीआई सक्षप ऐप एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में सभी को जानकारी दी। कार्यशाला में सभी को ईसीआई गीत ‘मैं भारत हूॅ‘ का वीडियो सुनाया गया अन्त में जिला नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा सभी को मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अनित कुमार शर्मा एडीपीसी, जिला स्वीप कॉर्डिनेटर ओमप्रकाश खूंटेला, जिला स्वीप टीम ओमवीर सिंह, अनुपमा चीमा, गौरव पाराशर, अंकुर जैन, कृष्ण कुमार के.के, भगवान सिंह आदि ने भाग लिया।

संवाददाता- आशीष वर्मा