अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक घर से जेवरात चोरी का मामला सामने आया है। जिस पर मकान मालकिन ने नौ साल से घर में काम रही महिला पर शक जाहिर किया है। फिलहाल आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए आदर्श नगर थाने के एएसआई मंगाराम ने बताया कि केसरी कॉलोनी, बालुपुरा रोड अजमेर निवासी रागिनी चतुर्वेदी पत्‍नी कर्नल अशोक चतुर्वेदी ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी जिसमें उन्होंने बताया कि परशुराम जयंती पर सोने का कड़ा डाईनिंग टेबल पर रखा था और बाद में ढूंढा तो नहीं मिला। उसकी दौरान चेक करने के लिए अपना घरेलु लॉकर भी खोला और देखा तो पता चला कि वहां एक डिब्बे में रखे सोने के जेवरात भी नहीं है। जिसमें एक मंगलसुत्र, 3 जोडी कान के, एक चैन पैडिल ओम लिखा हुआ, 1 जोडी सोने की पायजेब थे।

शिकायत में पीड़ित महिला ने शक नौ साल से घर में काम कर रही गीता पर जताया हैं, क्‍योंकि कई बार चाबी घर की उसके पास रहती हैं। घर में रहने वाला कोई नहीं, सिर्फ मेरी मुंह बोली बेटी सीमा बसीन भी रहती हैं। एक साल पहले भी घर से एक गले की चैन और कान के टॉप्‍स चोरी हो गए थे, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखवाई। फिलहाल आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।