नई दिल्ली। ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस ने बीकानेर की बेटी डॉ. मीरा श्रीवास्तव को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान-2023 से नवाज़ा है। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर स्थित कमला देवी कॉम्प्लेक्स के मल्टीपरपज़ हॉल में आयोजित इस कांफ्रेंस में जाने-माने-अभिनेता और पूर्व केन्द्रिय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। सिन्हा ने कायस्थ समाज के देश को दिए गए योगदान की कायस्थ समाज देश के अग्रणी समाजों में से एक है और हर क़दम पर इस समाज ने अपने आपको साबित किया है।

डॉ. मीरा श्रीवास्तव को सम्मान प्रदान करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा की कायस्थ समाज की बेटियों ने हर क्षेत्र में नाम रोशन किया है और डॉ. मीरा श्रीवास्तव इसकी मिसाल है, जिन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान और शिक्षा में श्रेष्ठता साबित की है। ग़ौरतलब है की डॉ. मीरा श्रीवास्तव का नाम देश के जाने-माने वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है और अंतराष्ट्रीय स्तर उनके रिसर्च पेपर्स प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. मीरा श्रीवास्तव बीकानेर के डूंगर कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग की अध्यक्ष रही है और प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय, लूणकरणसर से सेवानिवृत हुई हैं। उन्हें ये सम्मान मिलने पर शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल है।