भरतपुर, 3 जून, 2023 | श्री बाँकेबिहारी जी मन्दिर पर समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध नागरिकों ने अपनाघर आश्रम भरतपुर द्वारा अपनाघर हेल्पलाईन बीनारायण गेट,भरतपुर में आगामी 5 जून से 11 जून तक आयोजित होने वाले केन्सर जाँच एवं जागरूकता शिविर के सम्बन्ध में दर्शनार्थियों को जानकारी दी एवं प्रचार-प्रसार किया। श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने सभी केन्सर के आरम्भिक लक्षणों वाले व्यक्तियों  से शिविर हेतु अग्रिम पंजीकरण करवाकर दी गई |  इस सम्बन्ध को जाँच करवाने की अपील की।

प्रमुख उद्योगपति दामोदर लाल गर्ग द्वारा समाज के सभी वर्गों से शिविर में जाँच हेतु अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर सभी तरह के केन्सर रोगों की जाँच करवाने की निवेदन किया। इन्जी.राजेन्द्र डन्डौतिया, सदस्य अपनाघर ने बताया कि शिविर हेतु प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विभिन्न प्रकार के केन्सर के लक्षणों वाले व्यक्तियों के पंजीकरण अपनाघर हेल्पलाईन, बीनारायण गेट पर 1 जून से प्रारम्भ हो चुके हैं और 10 जून तक चलेंगे।

सामान्य व्यक्तियों का पंजीयन शुल्क 500 रुपये एवं कम आय वर्ग का पंजीकरण नि:शुल्क हो रहा है। कुसुम अग्रवाल शिविर संयोजक ने सभी प्रकार के केन्सरों के प्रारम्भिक लक्षणों की जानकारी दर्शनार्थियों को दी एवं शिविर में पंजीकरण करवाने के लिए कहा।

इस अवसर पर कौशलेश शर्मा जी,पूर्व जिला अध्यक्ष श्री ब्राह्मण सभा, दामोदर लाल गर्ग प्रमुख उद्योगपति, इन्जी.राजेन्द्र डन्डौतिया,पूर्व विकास अधिकारी एवं सदस्य अपनाघर, कुसुम अग्रवाल, शिविर संयोजक,  नेमीचन्द शर्मा,पूर्व उपनिदेशक, सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय विभाग, केदारनाथ पाराशर,जिला अध्यक्ष, समता आन्दोलन,  राजेन्द्र भारद्वाज, सदस्य अपनाघर, ईश्वरी प्रसाद शर्मा, सेवानिवृत लेखाधिकारी, ममता डन्डौतिया, पूर्व अध्यक्षा,अपनाघर सेवा समिति,भरतपुर (महिला),इन्जी.सी. एम. गुप्ता,सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग, इन्जी.पीयूष जयशंकर टाईगर,निदेशक टाईगर जूडो क्लब, प्रवेश भारद्वाज, सदस्या अपनाघर उपस्थित थे।सभी ने शिविर का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया।

reporter- ashish verma