कोटा. रेल प्रशासन की ओर से गर्मियों में कोटा एवं गंगापुर सिटी होकर गाड़ी संख्या 09129 और 09130 वड़ोदरा-हरिद्वार-वड़ोदरा के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को गर्मियों में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सकेगा।
कोटा मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप में वड़ोदरा से शनिवार को एवं हरिद्वार से रविवार 6 मई से 25 जून के मध्य 8-8 ट्रिप चलेगी, जो कोटा मंडल के कोटा एवं गंगापुर सिटी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए गन्तव्य को जाएगी। इस गाड़ी में विभिन्न क्षेणी के कुल 21 एलएचबी कोच होंगे।
यह रहेगा शेड्यूलगाड़ी संख्या 09129 वड़ोदरा-हरिद्वार हर शनिवार को अपने प्रारम्भिक स्टेशन शाम सात बजे प्रस्थान कर कोटा में आगमन अगले दिन रविवार रात दो बजे तथा गंगापुर सिटी में आगमन सुबह 4.05 बजे होगा। वापसी में गाड़ी संख्या 09130 हरिद्वार-वड़ोदरा हर रविवार अपने प्रारम्भिक स्टेशन से शाम 5:20 बजे प्रस्थान कर कोटा में आगमन सुबह 3:40 बजे होगा।यहां लेगी ठहराव
गाड़ी संख्या 09129 और 09130 वड़ोदरा-हरिद्वार-वड़ोदरा के मध्य दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफरनगर, टापरी एवं रूडकी रुकेगी।