बीकानेर। पिछले कई सालों से जमीअत उलमा ए हिन्द की जानिब से बीकानेर में लगातार हज ट्रेंनिग कैम्प रखा जाता रहा है। इस बार भी सिटी कोतवाली के पीछे खड़गावतों के मोहल्ले में स्थित मदरसा तालीमुल इस्लाम मे 2 दिवसीय कैम्प दिनांक 06 मई शनिवार से आयोजित किया जाएगा।

जमीअत उलमा ए हिन्द की बीकानेर शाखा के महासचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि कैम्प का समय सुबह 10:00 बजे से  दोपहर 1 बजे तक रहेगा। इस शिविर में हज और उमरा का तरीक़ा हज के अरकान और फ़राइज़ के बारे में बताया जायेगा। वहीं हज में आने वाली बाधाओं का भी समाधान बताया जायेगा।