जयपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत 2017-18’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की पूरा करने के लिए देश के स्वतंत्रता सेनानियों और महान हस्तियों की जीवनी को राज्य के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि देश को सर्व श्रेष्ठ बनाने के लिए भष्ट्राचार, गरीबी, गंदगी, जातिवाद, और आतंकवाद जैसी बुराइयों को हटाना होगा।
दो दिवसीय इस शिविर में केवी नंबर 1 के प्राचार्य ड़ॉ. आरके मीणा और केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त डॉ. जयदीप दास ने भी विचार व्यक्त किए। शिविर में विभिन्न गतिविधियों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ-साथ ‘बेटी है रिश्तों की शान, मत करो इनका अपमान, ‘बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओ’ जैसे सामाजिक संदेश दिए।