जयपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ जिले में बाढ़ पीडितों से मुलाकात की और प्रशासन की ओर से की जा रही मदद पर सवाल उठाए हैं। राजे ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने मदद के लिए पैसा नहीं भेजा है। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर मदद के लिए गांवों में भेजेंगे।
बता दें कि झालावाड़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश का कहर जारी है। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने झालावाड़ में सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है। झालावाड़ के प्रभावित इलाकों में भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमांड बचाव कार्य में जुटी हुई है। इसके अलावा कोटा में भी बारिश से जलभराव हो गया है। यहां भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
1996 के बाद धौलपुर में बाढ़ के हालात
राजे ने मंगलवार को धौलपुर में जनसुनवाई के बाद चम्बल नदी व अन्य आस-पास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘यहां हालात बहुत भयावह है और पूरे गांव के गांव पानी में डूब रहे हैं। वर्ष 1996 के बाद इस वर्ष धौलपुर में बाढ़ के ऐसे हालात देखे गए हैं।’
फसलों का भी ज्यादा नुकसान
उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। मैंने आस-पास के गांवों में पटवारियों से अपील कि है कि वे फसल खराबे का सर्वे कराकर शीघ्र राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपे। ताकि पीड़ित किसान भाई-बहनों को जल्द ही उचित मुआवजा दिलवाया जा सके।’