Torrential rain causing flood.

राजस्थान में बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। सड़कों पर ढाई से तीन फीट तक पानी बह रहा है। स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हालात का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर खुद फील्ड में हैं। घरों और दुकानों में पानी भर गया है। जलभराव वाले इलाकों को खाली कराया जा रहा है। ऐसे इलाकों में रेस्क्यू टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। बांध, नदियां और नाले उफान पर हैं।

दूसरी ओर, भारी बारिश के दौरान जोधपुर में 4 लोगों की मौत हो गई। जोधपुर के बोरानाडा इलाके में सोमवार सुबह करीब 4 बजे एक फैक्ट्री की दीवार गिर गई। इसमें 13 मजदूर दब गए, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। उधर, बालेसर (जोधपुर) में गोतावर बांध में रविवार रात डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

जयपुर में आधी रात के बाद शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह तक जारी। दोपहर 12 बजे फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई। बूंदाबांदी ने हवा में ठंडक ला दी है। बूंदी में रविवार रात को हुई तेज बारिश के बाद सड़क किनारे खड़े वाहन पानी में तैरने लगे। एक युवक भी बह गया, जिसे आसपास के लोगों ने बचा लिया।