भरतपुर, 26 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 को निष्पक्ष , शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान कराने की दृष्टि से शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं मतदाताओं में विश्वास पैदा करने के उदे्श्य से गुरूवार को फ्लैग मार्च किया गया।
उपखण्ड अधिकारी भरतपुर सृष्टि जैन ने बताया कि शहर के मतदाताओं में शांति एवं कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास पैदा करने के उदे्श्य से उपखण्ड अधिकारी भरतपुर एवं पुलिस उपाधीक्षक वृत्त शहर नगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बिजली घर चौराहा से सूरज पोल चौराहा, गोपालगढ़ किला होते हुए चौबुर्जा तक फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में थानाधिकारी मथुरा गेट के साथ राजस्थान पुलिस के जवान एवं सीआरपीएफ दल भी शामिल रहा फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया गया।
संवाददाता- आशीष वर्मा